अपने शानदार गानों से सबको अपना दीवाना बनाने वाली शकीरा अपने निजी जीवन में फुटबॉलर और पूर्व बॉयफ्रेंड जेरार्ड पिक से अलग हो रही है। इस बात की जानकारी कपल ने एक ब्यान जारी कर के दी। जेरार्ड पिक स्पेन के मशहूर खिलाड़ियों में से एक हैं। वह शकीरा के साथ करीब 12 सालों तक साथ थे। इन दोनों के दो बच्चे भी हैं। बता दे कि दोनों लिव इन में रह रहे थे।
जेरार्ड पिक और शकीरा ने कहा, ‘हमें इस बात की पुष्टि करते हुए काफी अफसोस हो रहा है कि हम अलग हो गए हैं. हमारे बच्चों की भलाई के लिए, जो हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता हैं, हम (हमारी) निजीता के लिए सम्मान का अनुरोध करते हैं.’ गौरतलब है कि जेरार्ड पिक और शकीरा की निजी जिंदगी को लेकर काफी समय से अफवाहों का बाजार गर्म था. इन दिनों के रिश्ते को लेकर समय-समय पर खबरें आती रही थीं।
जेरार्ड पिक और शकीरा कुछ सालों से अपने दोनों बच्चों के साथ बार्सिलोना में रह रहे थे. शकीरा एक ग्लोबली मशहूर पॉप सिंगर्स में से एक हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक गाने गाए हैं। जिसमे Hips don’t Lie’, whenever, its time to africa जैसे कई हिट गाने गाये ये गाने ग्लोबली हिट हुए । शकीरा को फैंस की ओर से काफी प्यार मिला।
वहीं बात करें जेरार्ड पिक की तो वह स्पेन की फुटबॉल टीम के धांसू खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में कई मुकाम भी हासिल किए हैं। जेरार्ड पिक साल 2010 में फुटबॉल वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा भी रहे हैं। इसे अलावा साल 2012 में यूरोपियन चैंपियनशिप के भी विजेता रहे हैं। अपने फुटबॉल के करियर में जेरार्ड पिक ने कई शानदार रिकॉर्ड भी बनाए हैं।