फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. सलमान खान इस फिल्म के साथ एक बार फिर एक्शन और स्वैग भरे अवतार में बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. रोमांस, ड्रामा और एक्शन से भरपूर इस फिल्म में सलमान खान एक अलग अवतार में नजर आ रहे हैं.
सलमान खान अपनी नई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के साथ धमाका मचाने के लिए आ गए हैं. लंबे इंतजार के बाद फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसमें वो सारे मसाले हैं, जो भाई के फैंस को पसंद आते हैं. रोमांस, ड्रामा और एक्शन से भरी इस फिल्म में सलमान खान एक अलग अवतार में नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनकी लेडी लव होंगी पूजा हेगड़े, जिनकी क्यूटनेस पर फैंस भी मरते हैं.
#SalmanKhan is back 🔥#KisiKaBhaiKisiKiJaanTrailer pic.twitter.com/Vg7hlJ5iGZ
— 🔥UTKARSH🔥| Fan account (@BEINGRADHE2727) April 10, 2023
अभी तक फिल्म के मेकर्स गानों से दर्शकों का उत्साह बढ़ा रहे थे.वैलेंटाइन्स डे पर फिल्म का पहला गाना ‘नाइयो लगदा’ रिलीज हुआ था. इसके बाद ‘बिल्ली बिल्ली’, ‘जी रहे थे हम (फॉलिंग इन लव)’ आया. और फिर सलमान खान ने फिल्म के फ्लेवर को ही चेंज कर डाला. ‘किसी का भाई किसी की जान’ के दो नए गाने Bathukamma और Yentamma तेलुगू भाषा वाले हैं. इन गानों को देखकर फैंस खुश होने के साथ कन्फ्यूज भी हुए. लेकिन अब ट्रेलर में सब साफ हो गया है.
Wow, Farhad Shamji really hit it out of the park with this incredible #KisiKaBhaiKisiKiJaanTrailer . The efforts put in by #SalmanKhan & the rest of the cast are clearly visible. Bollywood needs a good masala entertainer, and #KisiKaBhaiKisiKaJaan can cover that up. Can't wait… pic.twitter.com/LhzxpW9NpQ
— SALMAN KI SENA™ (@Salman_ki_sena) April 10, 2023
कैसा है ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर?
ट्रेलर की शुरुआत होती है सलमान खान के साथ, जो बताते हैं कि उनका कोई नाम नहीं है. लोग उन्हें भाईजान के नाम से जानते हैं. भाईजान की जिंदगी में आती हैं पूजा हेगड़े, जो धीरे-धीरे उनके प्यार में कैद हो रही है. पूजा भाईजान को अपने भाई वेंकटेश से मिलवाती हैं, जो हिंसा पसंद नहीं करता. लेकिन वेंकटेश की जिंदगी में एक विलेन है, जो उन्हें और उनके परिवार को खत्म करने की कोशिश में लगा है. ऐसे में भाईजान ही अपनी लेडीलव और उसके परिवार को बचाते दिखेंगे. यहां सलमान, विलेन बने एक्टर जगपति बाबू और विजेंद्र सिंह की हड्डी-पसली तोड़ने और हथौड़े से उनके गुंडों को चटखाते नजर आ रहे हैं.
This is called self defense 😭🤣😂
B.c building he gir padi#KisiKaBhaiKisiKiJaanTrailerpic.twitter.com/iCEwiXWvD9— Ahmed (FAN) (@AhmedKhanSrkman) April 10, 2023
सलमान खान एक बार फिर स्वैग और एक्शनभरे अवतार में बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. अपने ही स्टाइल में वो रोमांस करते भी दिखेंगे. ट्रेलर से साफ है कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ जबरदस्त मसाला एंटरटेनर होगी, जो भाई के फैंस का दिल खुश करेगी.
ट्रेलर देख बढ़ा फैंस का जोश
इस धमाकेदार ट्रेलर को देखने के बाद फैंस का दिल खुश हो गया है. फैंस का कहना है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली है. साथ ही सलमान खान का एक्शन देख उनके होश उड़ गए हैं. सलमान का एक मुक्के में बिल्डिंग गिरा देने वाला सीन वायरल हो गया है