पंजाब के फेमस रैपर सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद भी उनका यूट्यूब चैनल और गाने करोड़ों में कमाई कर रहे हैं. सिद्धू मूसेवाला के कई गाने उनकी मौत के बाद रिलीज हुए हैं. इन गानों को अभी भी लाखों व्यूज मिल रहे हैं. यूट्यूब रॉयल्टी और कई डील्स के जरिए सिद्धू मूसेवाला की करोड़ों में कमाई हो रही है.
पिछले साल पंजाब के मनसा जिले में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों ने सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. महज 29 की कम उम्र में एक होनहार सिंगर की हत्या ने सभी को झकझोर कर रख दिया था. उनकी मौत के बाद सारी संपत्ति उनके माता-पिता को सौप दी गई है.
सिद्धू मूसेवाला का नया गाना ‘मेरे ना’ रिलीज
YouTube की पॉलिसी के मुताबिक किसी आर्टिस्ट को उनके व्यूज के आधार पर पे किया जाता है. YouTube किसी भी वीडियो या गाने के को 10 लाख बार देखे जाने पर लगभग 1000 डॉलर पे करता है. अभी हाल ही में सिद्धू मूसेवाला का एक नया गाना ‘मेरे ना’ यूट्यूब पर रिलीज किया गया है.
यूट्यूब पर छाया सिद्धू मूसेवाला का नया गाना
रिलीज के 2 दिन के भीतर सिद्धू मूसेवाला के गाने ‘मेरे ना’ को 18 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. इस गाने से करीब 14.3 लाख रुपये की कमाई हुई है. जब उनके दूसरे गानों की बात करें तो मौत के बाद मूसेवाला ने सिर्फ रॉयल्टी के जरिए ही 50 लाख से ज्यादा की कमाई कर ली है.
मौत से पहले 114 करोड़ थी मूसेवाला की कमाई
इसके अलावा एड डील्स, स्पॉटीफाई रॉयलिटी, विंक और दूसरे म्यूजिक प्लेटफॉर्म से भी सिद्धू मूसेवाला की काफी कमाई होती है. सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद से उनके गानों ने करीब 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है.सिद्धू मूसेवाला की मौत के वक्त उनकी कुल संपत्ति करीब 14 मिलियन डालर यानि करीब 114 करोड़ रुपये थी. इसमें उनकी महंगी कारें, पंजाब में उनकी प्रोपर्टी और कई ब्रांड और डील से मिलने वाली इनकम और YouTube रॉयल्टी शामिल थी.
सिद्धू मूसेवाला अपने लाइव शो और और कॉन्सर्ट के लिए 20 लाख रुपये वसूल करते थे. पब्लिक इवेंट्स में वो 2 लाख रुपये से ज्यादा चार्ज करते थे. इतनी कम उम्र में इतनी बड़ी कमाई करने वाले सिद्धू मूसेवाला अपनी मौत के बाद भी कमाई कर रहा है. उनकी रॉयल्टी अब फैमिली के पास जा रही है.