बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पनामा पेपर लीक मामले में FEMA के मामले में तलब किया है। उन्हें पूछताछ के लिए सोमवार को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट के दिल्ली कार्यालय के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। हालांकि, उन्होंने आज ईडी के सामने पेश होने में असमर्थता जताई। जांच एजेंसी जल्द ही अभिनेत्री को नया समन जारी करेगी।
पाठकों को बता दें कि ऐश्वर्या राय को ईडी द्वारा पहले भी सम्मान किया गया था लेकिन उस समय भी वह आने में असमर्थ रही थी। एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट अधिकारी ने बताया की ईडी ने उन्हें 20 दिसंबर को हाजिर होने का समन दिया था लेकिन उनकी तरफ से इस मामले पर कोई आंसर नहीं आया।
ईडी के अधिकारियों ने बताया कि अगर ऐश्वर्या राय बच्चन आगे सहयोग नहीं करेंगी तो एजेंसी उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के दरवाजे भी खोल सकती है और इसके लिए लीगल हेल्प भी देख रही है।