नई दिल्ली। बॉलीवुड लेजेंड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती एक नेचुरल एक्टर रहे हैं, ऐसे में उन्हें खुद को वैसे ही प्रेजेंट करना पसंद था जैसे वह दिखते हैं। मिथुन चक्रवर्ती को एक बार एक फिल्म डायरेक्टर ने उनके लुक्स के चलते रिजेक्ट कर दिया था। वहीं एक अन्य फिल्ममेकर से उनकी बहस भी हो गई थी, जिसके बाद मिथुन चक्रवर्ती ने फिल्म डायरेक्टर को ही धमका डाला था। दरअसल, मिथुन चक्रवर्ती इस बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर से काम मांगने गए थे। उस वक्त मिथुन ने इंडस्ट्री में कदम रखा ही था। मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी बायोग्राफी ‘मिथुन चक्रवर्ती: द दादा ऑफ बॉलीवुड’ में बताया कि वह जब इंडस्ट्री में आए थे शुरू से ही वह फिट थे। उन्होंने बताया कि उनके कॉम्प्लेक्शन और बाकी कुछ चीजों को लेकर काफी कुछ लिखा जाता था। मिथुन ने अपनी किताब में लिखा कि ‘मैं अपना कॉम्प्लेक्शन बदल नहीं सकता हूं, यही कई बार मुझे अब कॉम्प्लेक्स देने लग था। जबकि मेरी बॉडी बहुत अच्छी थी, ट्राइबल रोल्स के लिए मैं एक दम परफेक्ट था।’ मिथुन ने बताया था कि एक बार वह एक फिल्ममेकर के पास काम मांगने जा पहुंचे थे। लेकिन फिल्ममेकर मिथुन से कुछ खास इंप्रेस नहीं था। ऐसे में उन्होंने मिथुन को नीचा दिखाना शुरू कर दिया। फिल्म डायरेक्टर ने मिथुन को ये तक कह डाला था कि वह किसी भी एंगल से एक्टर नहीं दिखते हैं। मिथुन को उस वक्त उनके लुक्स के चलते जज किया गया। मिथुन के साथ ये अकसर होने लगा था। मिथुन ने अपनी किताब में बताया है कि- एक बार ऐसे ही एक फिल्ममेकर ने उन्हें डांस को लेकर चैलेंज कर दिया था। जब मिथुन चक्रवर्ती ने अपना शानदार डांस करना शुरू किया तो सबके मुंह पर ताले लग गए। ऐसे में फिल्ममेकर ने मिथुन का डांस देख उनकी तारीफ की लेकिन एक गड़बड़ कर दी। तारीफ करते हुए डायरेक्टर बोल पड़ा- ‘मुझे हमेशा से लगता था कि बंगाली डांस नहीं कर सकते। वो धोती पहनते हैं, ऐसे में डांस उनके बस का नहीं है। नाचना और गाना आप लोगों के बस का नहीं होता।’ ऐसे में मिथुन चक्रवर्ती बुरी तरह से भड़क गए थे। एक्टर ने गुस्साते हुए फिल्ममेकर से कहा था- ‘अगली बार बंगालियों के बारे में ऐसा कहने की हिम्मत की तो मैं तुम्हारे चेहरे का नक्शा बिगाड़ दूंगा।’
Deewan Singh
Editor