जौमैटो का शेयर आज सोमवार 25 जुलाई को 50 रुपये के नीचे आ गया है. यानी अपने हाई से ये लगभग 72 फीसदी और आईपीओ प्राइस से लगभग 40 फीसदी नीचे आ गया है. जौमैटो के शेयर की हालत देखकर बिग बुल राकेश झुनझुनवाला की बात याद आ जाती है.
पिछले साल अक्टूबर 2021 में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में राकेश झुनझुनवाला का इंटरव्यू चल रहा था. उसी बातचीत में उनसे नई लिस्टेड कंपनियों की वैल्यूएशन को लेकर सवाल पूछा गया. तब इस दिग्गज निवेशक ने कहा था… मिलेंगे अपन 5 साल बाद … लेकिन वो समय 5 साल बाद कौन पूछे, एक साल के अंदर ही आ गया. “लोग कहेंगे गदहा है…”
उन्होंने जोमैटो सहित तमाम नई लिस्टेड कंपनियों के वैल्यूएशन को लेकर सवाल उठाया था और कहा था कि आखिर किस आधार पर बिना कमाई वाली कंपनियों का मार्केट कैप इतना ज्यादा है. उन्होंने कहा, “अगर अभी कहेंगे कि जौमैटो मत खरीदो तो लोग कहेंगे गदहा है… लेकिन अपन 5 साल बाद मिलेंगे….” पांच साल तो नहीं बीता लेकिन एक साल में ही झुनझुनवाला की बात सच साबित होती हुई दिख रही है. झुनझुनवाला ने तब कई प्लेटफॉर्म पर इन नए जमाने की लिस्टेड कंपनियों की वैल्यूएशन पर सवाल उठाया था.
शेयर 50 रुपये के नीचे
अब जोमैटो में पैसा लगाए निवेशकों के लिए रोज ब रोज कुछ न कुछ निगेटिव खबर आ जाती है. इस फूड डिलीवरी कंपनी में पैसा लगाने वाले लोगों के लिए आज सप्ताह का पहला दिन सोमवार भी एक और बुरी न्यूज लेकर आया. आज शेयर मार्केट में जोमैटो का शेयर 50 रुपये के नीचे आ गया. आज एनएसई में जौमैटो के शेयर में 11 फीसदी से ज्यादा की गिरावट नजर आ रही है. खबर लिखे जाने के समय जौमैटो का शेयर 11.84 फीसदी गिरावट के साथ 48 रुपये के नीचे ट्रेड कर रहा है. पहली बार ये 50 रुपये के नीचे आया है. शुक्रवार को ये स्टॉक 53.65 रुपये पर क्लोज हुआ था. पेटीएम शेयर प्राइस, नायका शेयर, जोमैटो शेयर, जोमैटो (Zomato) का मार्केट कैप ( Market Capitalization) 37,000 करोड़ रुपये के नीचे पहुंच गया है.
72 फीसदी नीचे
लिस्टिंग के बाद जोमैटो (Zomato) का शेयर अपने आईपीओ प्राइस से करीब 39 फीसदी नीचे चल रहा है. अब जोमैटो (Zomato) का मार्केट कैप ( Market Capitalization) 37,000 करोड़ रुपये के नीचे पहुंच गया है. पिछली साल जुलाई में लिस्ट होने के बाद जोमैटो के शेयर लगातार भाग रहे थे. आईपीओ प्राइस 76 रुपये के मुकाबले अक्टूबर नवंबर में इसका शेयर 150 रुपये से ऊपर चला गया.
बिकवाली जारी
जोमैटो का शेयर 169 रुपये पर था तो उसका मार्केट कैप 1.33 लाख करोड़ रुपये के करीब था. अब देखेंगे तो इसका मार्केट कैप लगभग एक लाख करोड़ रुपये साफ हो गया है. आज आई गिरावट की वजह निवेशकों के एक साल के लॉक इन पीरियड का खत्म होना माना जा रहा है. शेयर के नॉन-परफार्मेंस के चलते बाजार को डर है कि ये निवेशक बिकवाली कर सकते हैं. लिहाजा शेयर और गिर रहा है.
जुलाई 2021 में आए जोमैटो का आईपीओ प्राइस 76 रुपये प्रति शेयर था. स्टॉक एक्सचेंज पर 115 रुपये के भाव पर लिस्टिंग हुई थी. फिलहाल मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी इस शेयर को खरीदने का अच्छा समय नहीं है. अभी और इंतजार करना चाहिए.