नई दिल्ली: भारी विरोध के बाद सरकार ने पूर्व सैनिकों के पेंशन का मामला सुलझाने का मन बना लिया और आ शाम तक तक पूर्व सैनिकों की पेंशन उनके बैंक खातों में देने का वादा किया है। दरअसल, हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि सैकड़ों पूर्व सैनिकों को अप्रैल माह की पेंशन का भुगतान नहीं हो पाया है, और इसके लिए सरकारी विभाग की ओर से कोई कारण भी नहीं बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा इसलिए हुआ हो सकता है, क्योंकि सरकार ने पेंशन वितरण के लिए नई ऑनलाइन पेंशन वितरण व्यवस्था को अपनाया। जिसमें संभवतः तकनीकी खामियां होने की वजह से पेंशन नहीं बंट पाई।
Deewan Singh
Editor