नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को 25 दिन रह गये हैं, जिसके क्रम में हैदराबाद में हजारों लोगों ने योग उत्सव में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने किया था, जिसमें तेलंगाना सरकार ने सक्रिय सहयोग दिया था। इस कार्यक्रम में तेलंगाना के राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। उनके साथ केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानन्द सोनोवाल, बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. मुंजपरा महेन्द्रभाई कालूभाई, तेलंगाना के वित्तमंत्री थान्नीरू हरीश राव भी मौजूद थे। इस उत्सव की विषयवस्तु ‘मेक योग ए पार्ट ऑफ यूअर लाइफ’ थी। कार्यक्रम की व्यवस्था आयुष मंत्रालय के अधीन मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान ने की थी, जिसमें 10 हजार से अधिक योगाभ्यासियों ने साझा योगाभ्यास नियम (सीवाईपी) का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य था कि योग के विभिन्न आयामों और मानव जीवन को समृद्ध बनाने की उसकी क्षमता के प्रति जागरूकता पैदा की जाये। ‘मेक योग ए पार्ट ऑफ यूअर लाइफ’ विषयक उत्सव में खेल, सिनेमा और संस्कृति की दुनिया की कई हस्तियों ने भाग लिया और इस कार्यक्रम में अन्य योग उत्साही लोगों के साथ सीवाईपी का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर श्री सोनोवाल ने कहा कि हमें योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर अपनी समृद्ध धरोहर को मान देना चाहिये। योग हमारे स्वास्थ्य और मन को समृद्ध करता है। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम की सफलता 21 जून को मैसुरु में आसन्न आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को गति देगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्वभर के योगाभ्यासियों और योग के उत्साहियों का नेतृत्व करेंगे। श्री सोनोवाल ने कहा कि योग उत्सव के पीछे विचार यह है कि लोगों को योग को अपनाने के लिये प्रोत्साहित किया जाये, क्योंकि यह हजारों साल पुरानी हमारी सभ्यता का शानदार उपहार है और इसके जरिये हम अपने जीवन की गुणवत्ता को समृद्ध कर सकते हैं।
Deewan Singh
Editor