लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के करारी थाना क्षेत्र में शनिवार को खेल-खेल में भाजपा नेता के बेटे से लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चल गई। इस गोलीकाण्ड में पड़ोस के एक बच्चे की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर घटना से मृतक बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस के अनुसार शनिवार शाम करारी कस्बा निवासी भाजपा के जिला महामंत्री संजय जयसवाल के घर में उनका 10 वर्षीय बेटा पड़ोस के अन्य बच्चों के साथ चोर सिपाही का खेल खेल रहा था। खेल-खेल में ही बच्चे ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर उठा लाया। इसी दौरान बच्चे से रिवॉल्वर से गोली चल गई। सिंह ने बताया कि रिवॉल्वर की गोली से भाजपा नेता के पड़ोस में रहने वाले रामेश्वर प्रसाद वर्मा के 11 वर्षीय पुत्र अनंत की मौके पर ही मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में शिकायत मिलने पर आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Deewan Singh
Editor