नई दिल्ली। लेह-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि राजमार्ग पर जोजिला दर्रे के पास मंदिर मोड़ पर यह हादसा हुआ और वाहन 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।
सोनमर्ग पुलिस के अनुसार यह सड़क हादसा मंगलवार रात को श्रीनगर-कारगिल रोड पर जोजिला दर्रे पर चीनी नाले के पास हुआ। हादसे के तुरंत बाद ही पुलिस, सेना और बीआरओ के बचाव कर्मी मौके पर पहुंच गए थे। दुर्घटना के तुरंत बाद उन्होंने 7 शव बरामद किए जबकि बुधवार सुबह दो और शव निकाले गए। दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हुई है जिनमें से दो जम्मू-कश्मीर के हैं बाकी सभी दूसरे राज्यों से आए पर्यटक हैं। इस हादसे में एक 20 वर्षीय युवक घायल भी हुआ है जिसे स्किम्स सौरा में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग तवेरा टैक्सी में बैठकर कारगिल से श्रीनगर की ओर आ रहे थे। चीनी नाले के पास चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और लुढ़कता हुआ 1200 फीट गहरी खाई में गिर गया। हादसे में चालक समेत नौ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक यात्री घायल हो गया। उधर अभी तक नौ मृतकों में सात की ही पहचान हो पाई है।
Deewan Singh
Editor