नई दिल्ली। यूं तो इन दिनों हर तरफ ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म की चर्चा है, इसको लेकर जहां लगातार सियासत भी गरमाती नजर आ रही है वहीं कुछ जगहों पर सिनेमाघरों में फिल्म न दिखाने पर हंगामे की खबरें भी अब आम हो चली हैं। ताजा घटनाक्रम आगरा का है और बताया जा रहा है कि यहां सिनेमाघरों में फिल्म न लगाने पर राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के लोगों में रोष व्याप्त है। आज परिषद कार्यकर्ताओं ने सिनेमाघर के बाहर प्रदर्शन कर फिल्म न लगाने पर जमकर नारेबाजी की। देखते ही देखते कार्यकर्ताओं का पारा चढ़ गया और सिनेमाघर के गेट पर ताला लगा दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर संचालकों ने फिल्म नहीं लगाई, तो सिनेमाघरों में आग लगा दी जाएगी। आगरा में राष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने संजय टाकीज के बाहर हंगामा किया। परिषद के अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने कार्यकर्ताओं के साथ टॉकीज के बाहर जमकर नारेबाजी की। उनका कहना था कि षड्यंत्र के तहत सिनेमाघरों में फिल्म नहीं लगाई जा रही है।
Deewan Singh
Editor