नई दिल्ली। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आज दूसरी बरसी है, लेकिन आज भी सुशांत की मौत की गुत्थी नहीं सुलझी है। आज भी उनके फैंस सोशल मीडिया पर दिवंगत एक्टर के न्याय को लेकर आवाज उठा रहे हैं। गौरतलब है कि 14 जून 2020 को मुंबई के अपार्टमेंट में सुंशात सिंह राजपूत की लाश उनके कमरे में पंखें से लटकी मिली थी। पहले उनकी मौत को सुसाइड माना जा रहा था लेकिन पिता केके सिंह के पुलिस पर केस दर्ज कराने के बाद मामले की जांच की गई। ड्रग्स चैट से लेकर न जाने कितने खुलासे किए गए और लोग बॉयकॉट बॉलीवुड करके ट्विटर पर पोस्ट डालने लगे। ड्रग्स चैट को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भी जांच शुरू की। पैसों की हेराफेरी को लेकर ईडी ने भी जांच की और सुंशात की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से लेकर शौविक चक्रवर्ती तक को गिरफ्तार किया गया। लोगों का गुस्सा ट्विटर पर फूटता रहा लेकिन इन दो सालों में अभी तक इस मामले में न तो सीबीआई ने जांच रिपोर्ट सौंपी है। न नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जांच पूरी की है और न ही ईडी ने। आज भी यही सवाल तमाम प्लेटफार्मों पर तैर रहा है कि आखिर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की वजह क्या है।
कोरोना महामारी के दौरान सुंशात की मौत हुई थी। जांच जैसे-जैसे बढ़ी वैसे-वैसे बॉलीवुड में ड्रग्स के चलन का खुलासा हुआ। रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक पर सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स देने, सुशांत के पैसों की हेराफेरी करने के आरोप लगे। दावा यह भी किया गया कि सुंशात की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। वह बायपोलर डिसॉर्डर के शिकार थे और इलाज करवा रहे थे। जांच चलती रही लेकिन दो साल बीतने के बाद भी मामले को लेकर कोई भी अपडेट नहीं आई है। इस मामले में तो न तो जांच एजेसियां कुछ कह रही हैं और न ही सत्ता में बैठे राजनेता। सुंशात के करोड़ों फैंस और उनके परिवार वाले आज भी सुंशात के न्याय के लिए अपनी आवाज उठाते रहते है।
Deewan Singh
Editor