श्रीनगर। रविवार की शाम को कश्मीर के श्रीनगर क्षेत्र के अंतर्गत जेवन में आतंकवादियों ने एक पुलिस बस पर फायरिंग शुरू कर दी।

क्या है मामला?
श्रीनगर के पंथा चौक इलाके में जेवान के पास आतंकियों ने एक पुलिस वाहन पर फायरिंग की। हमले की वजह से घायल सभी कर्मियों को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन दुर्भाग्यवश एक ASI और सिलेक्शन ग्रेड कॉन्स्टेबल की मृत्यु हो गई। आतंकी हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही आतंकियों ने पुलिस की गाड़ियों पर हमला किया था जिसमें 2 पुलिस बलों की मृत्यु हो गई थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया संज्ञान
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर खेद जताया है और शहीद होने वाले जवानों के परिवारों के साथ अपनी संवेदनाएं प्रकट करी हैं।
जम्मू कश्मीर के गवर्नर मनोज सिन्हा ने इस आतंकी हमले पर कहा,” श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर पुलिस की बस पर कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं। हमारे वीर शहीद पुलिस कर्मियों को मेरी श्रद्धांजलि। हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि अपराधियों को सजा मिले। शहीदों के परिवारों को मेरा हार्दिक नमन।”