नई दिल्ली। मणिपुर से एक दुखद खबर सामने आ रही है यहां नोनी जिले के तुपुल रेलवे स्टेशन के पास भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड की चपेट में 107 टेरिटोयिल आर्मी का कैंप आ गया। इस हादसे के बाद दर्जनों जवानों के मिट्टी में दबे होने की खबर सामने आ रही है। सूत्रों की मानें तो अबतक सात जवानों के शव बाहर निकाले जा चुके हैं, जबकि 13 जवानों को रेस्क्यू कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि अभी भी मिट्टी में 40 से ज्यादा लोग दबे हुए हैं। उधर प्रशासनिक अमला रेस्क्यू में जुटा हुआ है, घटना से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
घायलों को इलाज के लिए नोनी आर्मी मेडिकल यूनिट लाया गया है। भूस्खलन के वजह से इजाई नदी का प्रवाह प्रभावित हुआ है। यह नदी तामेंगलोंग और नोनी जिलों से होकर बहती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ नागरिकों के भी मलबे में दबे होने की आशंका है। एक अधिकारी का कहना है कि खराब मौसम की वजह से रेस्क्यू मिशन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सेना के हेलिकॉप्टर भी मौके पर पहुंच चुके हैं।
उधर जिला प्रशासन आस-पास के ग्रामीणों को सावधानी बरतने और जल्द से जल्द जगह खाली करने की एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में कहा गया है कि मलबे की वजह से इजाई नदी ब्लॉक हो गई है। जिससे एक ही जगह पर जल भराव के कारण बांध जैसी स्थिति बन गई है। अगर यह टूट गया तो निचले इलाकों में और ज्यादा तबाही मच सकती है।
Deewan Singh
Editor