रायबरेली। यूपी के रायबरेली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने देर रात मंदिर के पुजारी की हत्या कर दी। आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने पुजारी पर धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ वार किए होंगे, जिससे उनका शव खून से लथपथ पाया गया। पुजारी की हत्या की खबर मिलने के बाद मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ आया। इस दौरान खासी संख्या में पुलिस के आलाधिकारी व कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और ग्रामीणों के बयान दर्ज कर पुजारी की हत्या की वजह जानने का प्रयास किया। महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के मदन खेड़ा मजरे पोखरनी गांव निवासी 62 वर्षीय सत्रोहन पाल पुत्र अहोरवा पाल पुजारी थे। रोज की तरह शनिवार की शाम लगभग 8:00 बजे खाना खाकर वह गांव के बाहर खेतों में बने मंदिर पर सोने के लिए चले गए थे। जब सुबह मृतक का नाती चाय के लिए उन्हें बुलाने गया तो उसने देखा कि खून से लथपथ चारपाई पर उसके बाबा का शव पड़ा हुआ है। वह यह सब देखकर घबरा गया और चिल्लाता हुआ घर की तरफ भागा। उसके शोर मचाने से आनन-फानन गांव के सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए और घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो पुजारी का शव खून से लथपथ चारपाई पर पड़ा हुआ था। आनन फानन पुलिस को सूचना दी गई।
Deewan Singh
Editor