उत्तर प्रदेश। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना (Saryu Canal Project) का उद्घाटन किया, इससे 14 लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि को सिंचाई के लिए जल सुनिश्चित होगा और इस परियोजना से लगभग 29 लाख किसानों को लाभ मिलेगा। इस परियोजना की लागत ₹9800 करोड है जिसमें से आधे से ज्यादा पिछले 4 सालों में आवंटित हुआ है।
सरयू नहर परियोजना(Saryu Canal Project) में क्षेत्र के जल संसाधनों का इष्टतम उपयोग सुनिश्चित करने के लिए पांच नदियों – घाघरा, सरयू, राप्ती, बाणगंगा और रोहिणी को आपस में जोड़ा गया है।
बहुत सालों से रुकी पड़ी थी परियोजना।
आपको यह जानकर हैरानी होगी की इस परियोजना की शुरुआत 1978 से हुई थी मगर वित्तीय सहायता की कमी, अंतर्विभागीय असमन्वय और खराब निगरानी की वजह से यह प्रोजेक्ट काफी सालों तक अटका पड़ा रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में बताया कि भाजपा सरकार आने के बाद इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम हुआ और सिर्फ 4 साल में ही इसे पूरा किया गया।
मोदी ने साधा अखिलेश पर व्यंग बाण।
बलरामपुर में अपनी जनसभा के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की आजकल लोगों का काम सिर्फ रिबन काटना ही रह गया है लेकिन हम काम करने में विश्वास रखते हैं। दरअसल शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में यह प्रोजेक्ट को 75% पूरा कर दिया गया था और बीजेपी को इसे पूरा करने में 5 साल लग गए।