नई दिल्ली। महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पाठ और लाउडस्पीकर को लेकर सियासत गरमाती जा रही है। लगातार महाराष्ट्र में इसको लेकर बवाल की स्थिति पैदा हो रही है, जिसके चलते सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर दिख रही हैं। आज अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया है, जिसके बाद मुंबई में अमरावती सांसद नवनीत राणा के आवास के बाहर शिव सैनिक डट गए हैं। इस दौरान पुलिस और शिवसैनिकों के बीच धक्कामुक्की भी हुई। शिवसैनिकों ने राणा के घर के बाहर लगे बैरियर तोड़े और घर में घुसने का प्रयास किया। शिवसैनिकों ने कहा कि हम अमरावती का कचरा साफ करने आए हैं। फिलहाल राणा दंपत्ति अपने निजी आवास में हैं। नवनीत राणा के साथ उनके विधायक पति रवि राणा भी मौजूद हैं। रवि राणा ने कहा कि ये बाला साहेब के सदस्य नहीं हैं क्योंकि अगर होते तो वो हमारे साथ हनुमान चालीसा पढ़ते। CM महाराष्ट्र में अपने पावर का दुरुपयोग कर रहे हैं। शिवसेना हमारे घर में घुसकर हम पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं। अगर हम सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कैसी सुरक्षित रहेगी। शिवसेना की नाराजगी और मुंबई पुलिस के नोटिस के बावजूद अमरावती की सांसद नवनीत राणा और उनके पति एवं विधायक रवि राणा ने कहा कि वे यहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास के बाहर ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करेंगे। शिवसेना नेता अनिल देसाई ने कहा कि उन्होंने (विधायक रवि राणा और सांसद नवनीत राणा) कानून-व्यवस्था की स्थिति को चुनौती दी है। उन्हें किसी ने ऐसा करने के लिए प्रेरित किया। ‘मातोश्री’ की रक्षा के लिए शिवसेना कार्यकर्ता यहां हैं। पुलिस स्थिति को संभाल रही है।
Deewan Singh
Editor