लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वाराणसी के दौरे पर हैं। राज्यपाल आनंद बेन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी एलटी कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने अक्षयपात्र किचन का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों से बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी बात करके छात्र खुशी से झूम उठे।
बता दें कि इस अक्षयपात्र किचन से सेवापुरी ब्लॉक के सरकारी स्कूलों के 25 हजार बच्चों के लिए रोजाना भोजन जाएगा। टारगेट 1 लाख बच्चों के लिए MDM तैयार करने का है। बाद में ये MDM दो लाख स्कूली बच्चों तक पहुंचाया जाएगा। उधर पीएम के विरोध की आशंका में पुलिस ने सपा नेता संदीप मिश्र और कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे सहित कई विपक्षी नेताओं को हाउस अरेस्ट कर दिया है। वहीं दिल्ली से निकलने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने वाराणसी जा रहा हूं। काशी के लोगों के बीच रहना हमेशा खुशी की बात है।
Deewan Singh
Editor