पुणे में आज दोपहर को भीषण अग्निकाण्ड में 12 दुकानें धू-धूकर जल गयीं। देखते ही देखते दुकानें पूरी तरह खाक हो गयीं और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। आग पुणे के खराड़ी इलाके में लगी है। बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले एक फर्नीचर की एक दुकान में लगी थी और इसने कुछ ही देर में एक.एक करके 11 अन्य दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। फिलहाल दमकल विभाग की 8 गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी हुई हैं। इस दौरान फर्नीचर के अलावा, कुछ मोबाइल शॉप, किराना और दो फूड जॉइंट भी इसमें जलकर खाक हो गए हैं। इस अग्निकांड में करोड़ों का नुकसान हुआ है। इस अग्निकांड के बाद इलाके में भारी ट्रैफिक जाम लग गया है। पुणे की ओर आने वाली गाड़ियां सड़क पर फंसी हुई हैं। फायर ब्रिगेड के अलावा स्थानीय पुलिस भी भीड़ को कंट्रोल करने में जुटी हुई है। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि जानकारी देने के काफी देर के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची, इसलिए आग बड़ी हुई और उसने एक-एक करके 8 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इस आग के बाद इलाके में गहरा काला धुंआ फैल गया है और आसपास की सोसाइटी में रहने वालों को घटनास्थल से दूर रहने के लिए नगर निगम के अधिकारियों की ओर से कहा गया है।
Deewan Singh
Editor