नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के जम्मू क्षेत्र के सतवारी पुलिस स्टेशन में आज सुबह भीषण आग धधक गयी। इस दौरान जब्त और हिरासत में लिए वाहनों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। अग्निकाण्ड से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। उधर अग्निकाण्ड की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। फिलहाल बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के चलते आग लगी है, हांलाकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
गनीमत रही कि थाने में मौजूद सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल गए और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। खबरों के मुताबिक, 5 मई यानि की रविवार की सुबह लगभग 2 बजे आग लगी जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा जब्त किए गए वाहनों में भी आग लग गई। भीषण आग ने पूरे थाने को अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड को तुरंत मौके पर भेजा गया और उसके बाद 30-40 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए हर पहलू से जांच की जाएगी।
Deewan Singh
Editor