होली खेलने के बाद डैम में नहाने गए तीन लोगों की डूबने से मौत हो गयी। घटना से होली की खुशियां मातम में बदल गयी। हर कोई घटना से स्तब्ध है, पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि तीनों अलग-अलग स्थान के निवासी और आपस में परिचित थे। दरअसल पूरा मामला कुंडीपुरा थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम देवर्धा के नजदीक डूब क्षेत्र का है। जहां माचागोरा डैम का बैक वाटर भरा हुआ है। कुंडाली निवासी राहुल चरपे (10) सोनपुर निवासी आकाश पिता रवि (21) और गांधी गंज निवासी सागर अपने अन्य तीन दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल से देवर्धा काराघाट के डूब प्रभावित क्षेत्र के डैम में शाम को नहाने गए हुए थे। वहीं इनमें से राहुल चरपे और सागर डैम में उतरकर नहाने लगे मगर पानी की गहराई अधिक होने के कारण वे दोनों डूबने लगे। इसे देख आकाश ने भी उन्हें बचाने के लिए डैम में छलांग लगा दी। मगर दोनों को बचाने की कोशिश में वह भी उन दोनों के साथ पानी में डूब गया। बताया जा रहा है कि किनारे खड़े तीन दोस्तों ने आसपास के लोगों से मदद की गुहार लगाई और रस्सी के सहारे उन्हें बचाने का प्रयास भी किया। लेकिन तब तक वह काफी गहराई में चले गए थे। जिससे उनका प्रयास सफल नहीं हो पाया और तीनों युवक पानी में डूब गए।
Deewan Singh
Editor