लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र ने आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3 का शुभारंभ किया। इस दौरान तालियों की गड़गड़ाहट के बीच पीएम मोदी ने अपना सम्बोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद जिस प्रकार की वैश्विक परिस्थितियां बन रही हैं वह हमारे लिए नए अवसर लेकर आई हैं हमें अब आगे बढ़कर काम करना है। इससे पहले उन्होंने 80,224 करोड़ की 1406 परियोजनाओं का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने देश में एक मजबूत विनिर्माण और सिस्टम को विकसित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हम रिफार्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म पर आगे बढ़ रहे हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने योगी आदित्यनाथ सरकार की कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहा कि इज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए हर प्रकार के प्रयास हो रहे हैं। एक्सप्रेसवे का विकास हो या फिर कानून व्यवस्था को बेहतर करना, इससे निवेशकों को एक बेहतर माहौल मिलेगा। पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में 80 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश से संबंधित समझौते यहां हुए हैं। ये रिकॉर्ड निवेश यूपी में रोजगार के हजारों नए अवसर बनाएगा। ये भारत के साथ ही उत्तर प्रदेश की ग्रोथ स्टोरी को बढ़ते दिखाता है।
Deewan Singh
Editor