राजधानी दिल्ली में शुक्रवार हुए अग्निकाण्ड में मृतकों की संख्या अभी और बड़ सकती है। सूत्रों की मानें तो बिल्डिंग में मौजूद 29 लोग लापता है, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। गौरतलब है कि कल दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास तीन मंजिला इमारत में भीषण आग धधक गयी थी। इस अग्निकाण्ड में 27 लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। उधर आज दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने घटनास्थल का जायजा लेते मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान करने के साथ ही घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश भी दिए।
सूत्रों की मानें तो दमकल विभाग का रेस्क्यू ऑपरेशन अब खत्म हो चुका है और बताया जा रहा है कि दमकल विभाग को कुछ और अवशेष मिले हैं जिनके शव होने का संदेह है ऐसे में मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। उधर इस मामले में पुलिस ने देर शाम ही इमारत के मालिक हरीश गोयल और वरुण गोयल को हिरासत में ले लिया है।
Deewan Singh
Editor