नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले में पुलिस द्वारा आरोपितों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। इस मामले में अब पुलिस ने दो और आरोपियों की गिरफ्तारी की है। बता दें कि हिंसा मामले में पुलिस ने अबतक 31 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि जीन नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया है। पकड़े गए आरोपितों ने हिंसा से पहले जहांगीरपुरी में लोगों को भड़काते हुए तलवारें बांटी थीं। आरोपितों की पहचान यूनुस और सलीम के रूप में हुई है। यूनुस सोनू और सलीम चिकना का भाई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिंसा से संबंधित वीडियो की जांच के विश्लेषण के दौरान पाया गया कि यूनुस भीड़ को तलवारें बांटता नजर आया था, जबकि सलीम उससे तलवारें लेता दिखाई दिया था। दोनों आरोपित जहांगीरपुरी के रहने वाले हैं। पुलिस ने यूनुस को रविवार को जहांगीरपुरी से गिरफ्तार किया था, जबकि सलीम को सोमवार को जहांगीरपुरी से ही गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
Deewan Singh
Editor