नई दिल्ली। झारखंड की राजधानी रांची में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 पुलिसकर्मियों समेत दो दर्जन लोग घायल हो गए। वहीं बताया जा रहा है कि अब यहां हालात में सुधार है और पुलिस प्रशासन उपद्रवियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही की तैयारी कर रही है। उधर कल ही रांची के 12 थाना क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई थी और पूरे जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। झारखंड पुलिस के प्रवक्ता एवं महानिरीक्षक (कार्रवाई) एवी होमकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शुक्रवार को हुई हिंसा और उसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में घायल दो लोगों की देर रात मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कर उनके अंतिम संस्कार की व्यवस्था की जा रही है। होमकर के मुताबिक, शुक्रवार रात से राजधानी में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित एवं शांतिपूर्ण है। हालांकि, एहतियाती तौर पर शहर के 12 थाना क्षेत्रों में धारा-144 लागू कर निषेधाज्ञा का पालन कराया जा रहा है, ताकि हिंसा और उपद्रव से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि रांची के हिंसाग्रस्त मेन रोड क्षेत्र में त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) की दो कंपनियां तैनात की गई हैं, जबकि आसापास के संवेदनशील इलाकों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगभग 3,000 सुरक्षाकर्मियों को भेजा गया है।
Deewan Singh
Editor