नई दिल्ली। ज्ञानवापी मामले में कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। बताया जा रहा है कि मस्जिद परिसर में सर्वे का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है और सर्वे के खिलाफ दायर याचिका पर कल 1 बजे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की पीठ इस मामले को देखेगी। बता दें कि मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट के सर्वे पर रोक से इनकार के बाद मस्जिद कमेटी ने ये याचिका दाखिल की है।
उधर वाराणसी कोर्ट के आदेश पर मस्जिद परिसर में सर्वे का काम आज पूरा हो गया है। इस दौरान हिन्दू पक्ष के पैरोकार ने दावा किया है कि परिसर में शिवलिंग मिला है, जिसके बाद कोर्ट ने जिला प्रशासन को शिवलिंग मिलने वाली जगह को सील करने के आदेश दिए हैं। वहीं कल सर्वे टीम कोर्ट में रिपोर्ट सौंपेगी। हांलाकि मुस्लिम पक्ष के वकील ने हिंदू पक्ष के दावों का खारिज किया है। वकील ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं मिला। हम सर्वे से संतुष्ट हैं। बता दें कि एडवोकेट कमिश्नर के नेतृत्व में वादी-प्रतिवादी पक्ष के 52 लोगों की टीम सुबह 8 बजे परिसर में एंट्री की और करीब 10-30 बजे सर्वे खत्म हुआ।
Deewan Singh
Editor