यूपी बोर्ड परीक्षाओं के दौरान अंग्रेजी पेपर लीक होने के मामले में एसटीएफ द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। अभी तक स्पेशल टास्क फोर्स ने बलिया से आनंद चौहान उर्फ मुलायम समेत 10 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है। आनन्द चौहान भीमपुरा कॉलेज के प्राचार्य बताए जा रहे हैं, जिन्हें एसटीएफ ने अपने शिकंजे में लिया है। पुलिस के अनुसार मुलायम पर टैंपर प्रूफ पैकिंग खोलकर पेपर आउट कराने का आरोप लगा है। उन पर छात्रों को पास करवाने का ठेका लेने का भी आरोप लगा है। बता दें कि यूपी बोर्ड पेपर लीक मामले में योगी आदित्यनाथ सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है। समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव समेत तमाम विपक्षी नेताओं ने सरकार पर पेपर लीक कराने वाले माफियाओं पर लगाम लगाने में विफल रहने का आरोप लगाया है। वहीं, योगी सरकार ने भी इस मामले को चुनौती के रूप में लिया है। एसटीएफ को पेपर लीक मामले की जांच का जिम्मा सौंपे जाने के बाद से लगातार कार्रवाई हो रही है। पहले ही डीआईओएस ब्रजेश मिश्रा समेत 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब मुलायम समेत 10 अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में बड़ा खुलासा होने की उम्मीद की जा रही है।
Deewan Singh
Editor