नई दिल्ली। यूपी के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के दिल्ली-लखनऊ और गाजीपुर स्थित ठिकानों पर आज ईडी ने छापेमारी की है। फिलहाल ईडी की टीमें लगातार उनके ठिकानों पर तलाशी ले रही है। जेल में बंद मुख्तार अंसारी और उनके भाई बसपा सांसद अफजाल अंसारी के मुहम्मदाबाद स्थित आवास पर गुरुवार सुबह टीमें पहुंची। बताया जा रहा है कि गाजीपुर में उनके तीन करीबी व्यापारियों के यहां भी छापेमारी हुई है। ED की टीम ने गाजीपुर के मिश्रबाजार, टाउन हाल के सराय गली, रौजा और मुहम्मदाबाद में छापेमारी की है। मिश्र बाजार में ज्वेलर्स विक्रम अग्रहरी, टाउन हाल के सराय गली के खान ट्रेवल्स संचालक मुश्ताक खां, रौजा में प्रॉपर्टी डीलर गणेश दत्त मिश्रा के यहां तलाशी ली गई। कार्रवाई जारी है। गाजीपुर में यह बड़े ज्वेलर्स हैं। इनका नाम मुख्तार अंसारी के करीबियों में गिना जाता है। अंसारी बंधुओ की कौमी एकता दल से गाजीपुर नगर पालिका चेयरमैन का चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि, वह हार गए थे। इनके ऊपर पहली बार ED की कार्रवाई हुई है। बता दें कि इस केस में मुख्तार के परिवार के लगभग लोगों से पूछताछ हो चुकी है। कई नोटिसों के बाद बेटे अब्बास अंसारी, उमर अंसारी और बड़े भाई सिगबतुल्लाह अंसारी से भी पूछताछ हो चुकी है। इसी साल मई में अफजाल अंसारी से प्रयागराज के रीजनल ऑफिस में दस घंटे तक पूछताछ हुई थी।
Deewan Singh
Editor