नई दिल्ली। कश्मीर घाटी में टारगेट किलिंग की घटनाओं को लेकर आज आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के जंतर-मंतर में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान घाटी में कश्मीरी पंडितों की हत्या और पलायन के खिलाफ जन आक्रोश रैली भी निकाली गई। कार्यक्रम में पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कश्मीरी पंडितों की हत्या के मामले में केन्द्र सरकार को घेरते हुए कहा कि बैठकों का दौर बहुत हुआ अब एक्शन की बारी है। कहा कि कश्मीर में लगातार हिन्दुओं की हत्या की जा रही है और केन्द्र सरकार बैठकों तक ही सीमित है। कहा कि बैठकें बहुत हो गई अब कार्यवाही करो और आतंक के खिलाफ मोर्चा खोलो। कहा कि कश्मीरी में टारगेट किलिंग रोकने में भाजपा सरकार नाकाम रही है। 1990 का दौर फिर आ गया है। सरकार की कोई योजना नहीं है। जब भी घाटी में कोई हत्या होती है, तो खबर आती है कि गृह मंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है, इतनी बैठकें हुई, अब कार्रवाई की जरूरत है, कश्मीर कार्रवाई चाहता है। बता दें कि कश्मीर घाटी में लगातार हो रही टारगेट किलिंग की घटनाओं की वजह से कश्मीरी पंडित अपना घर छोड़कर पलायन कर रहे हैं। इसे लेकर सीएम केजरीवाल सहित कई पार्टियों के नेताओं ने केंद्र सरकार से कश्मीर से हिंदुओं का पलायन रोकने की मांग की है।
Deewan Singh
Editor