छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह की गुंडागर्दी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विधायकजी जनता के सामने माहौल बनाने के लिए बेवजह एक बैंक के प्यून और क्लर्क की पिटाई कर रहे है. इस बार विधायक जी सरकारी कर्मचारियों से मारपीट करते देखे जा रहे हैं और यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
यह वीडियो 3 अप्रैल का है, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में विधायक बृहस्पति सिंह सरगुजा के रामानुजगंज की जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्यून की पहले पिटाई करते है और उसके बाद बैंक के क्लर्क को भी थप्पड़ जड़ देते है. ये सारा माजरा बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो जाता है. दरअसल विधायकजी के किसी करीबी व्यक्ति को बैंक में कुछ काम था, जिसे विधायकजी ने उसको बैंक भेजा और कहा बैंक में जाकर बात करवा देना. इसके बाद विधायक के व्यक्ति ने बैंक जाकर उनकी बात प्यून से करवा दी.
बताया जा रहा है कि विधायक ने बेवजह प्यून को गालियां दी और तुरंत खुद बैंक पहुंच गए. बैंक के गार्ड और क्लर्क से गालीगलौच कर उनके साथ जमकर मारपीट की. बैंक के दोनों कर्मचारी विधायक से पूछते रहे कि उनके व्यक्ति का क्या काम था? और उसने हमें यह बताया ही नहीं. इसके बावजूद विधायक ने कहा कि हमारा नाम सुनकर भी काम तुरंत नहीं किया और दोनों की जमकर पिटाई करते रहे.
बलरामपुर जिले के रामानुजगंज जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के कर्मचारियों के साथ विधायक बृहस्पति सिंह की मारपीट की घटना के बाद से कर्मचारी काफी डरे और सहमे हुए हैं और रामानुजगंज छोड़कर अम्बिकापुर अपने संगठन के पास पहुंच गए हैं. कर्मचारी न्याय और इनको बचाये जाने की गुहार लगा रहे हैं.
इधर पूरे मामले को लेकर कर्मचारियों ने बताया कि बैंक में काफी संख्या में ग्रामीण किसान पैसे निकालने आए हुए थे और इनके द्वारा लगातार किसानों को पैसे भुगतान किया जा रहा था. इसी बीच विधायक बैंक आ पहुंचे और हमें बाहर बुलाकर हमारे साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया. वहीं इनका कहना है कि ये काफी डरे हुए हैं और ये अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.