लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने बीते दिन पहले शनिवार रात सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक में लाइव करके गोमती नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले शव को नदी से बाहर निकाला उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घर से बरामद हुए सुसाइड़ नोट में लिखा है कि ”माफ कर देना हम माफी के लायक नहीं है, नानू फिर भी अपने राहुल को माफ कर देना. I Love You.. मेरी चांदनी मेरा सब कुछ हो तुम.
फिलहाल, पुलिस ने उसके घर से सुसाइड नोट भी बरामद किया है. साथ ही फेसबुक लाइव वीडियो और पत्नी के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. इस दौरान पुलिस का कहना है कि ये मामला लखनऊ के समता मूलक चौराहे के गांधी सेतु पुल का है. जहां पर खड़े होकर शख्स ने लगभग 3 मिनट तक फेसबुक लाइव किया.
युवक ने फेसबुक लाइव पर कइयों को ठहराया जिम्मेदार
इस दौरान युवक ने कई लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाकर अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही अपने अपने परिवार को भी मैसेज दिया है.वहीं, जब युवक ने फेसबुक लाइव कर रहा था तभी परिवार वालों फौरन उसकी तलाश में जैसे ही गांधी सेतु पहुंचे. तब तब तक वह गोमती नदी में कूद चुका था. हालांकि, पुलिस को उसके घर से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.
क्या है मामला?
दरअसल, हजरतगंज स्थित लाप्लास कॉलोनी के रहने वाले राहुल आर्या जोकि एक प्राइवेट संस्थान में सफाई कर्मी के पद पर तैनात है. वो शनिवार देर रात तकरीबन साढ़े 11 बजे के आसपास फेसबुक पर लाइव आया था. उस दौरान राहुल ने लाइव आते ही उसने गुहार लगाई कि मेरी पत्नी और बच्चों को किसी तरह की परेशानी ना हो. मैं बहुत परेशान होने के चलते गोमती नदी में छलांग लगाने जा रहा हूं. चूंकि, मुझे टोनी सिक्का और मेरा पड़ोसी सुजीत वर्मा, उसकी लड़की और भांजी कुछ विडियो बनाकर परेशान कर रहे हैं, जिसके चलते सुसाइड़ करने का फैसला कर रहा हूं.
पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की FIR
हालांकि, परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर और एसडीआरएफ की सहायता से लाश को गोमती नदी में खोजना शुरू किया. वहीं, पुलिस ने तकरीबन 36 घंटे की जद्दोजहद के बाद शव को बाहर निकाला गया. इस मामले पर गोमती नगर थाना पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. इसके साथ पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. जबकि, पुलिस का कहना है कि सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.