नई दिल्ली। तहरीक-ए-तालिबान ने ई-मेल भेजकर दिल्ली को दहलाने की धमकी दी है, जिसके बाद से दिल्ली हाई अलर्ट पर है। खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गयी हैं और पुलिस द्वारा लगातार बाजारों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। दिल्ली पुलिस के आलाधिकारियों के अनुसार तहरीक-ए-तालिबान के नाम से कुछ लोगों को धमकी भरे ई-मेल भेजे हैं, जिनमें दिल्ली में ब्लास्ट करने की बात कही गई है। इन लोगों ने उत्तर प्रदेश पुलिस को इन ई-मेल्स के बारे में शिकायत की। UP पुलिस ने तुरंत दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी दी। दिल्ली पुलिस ने हमले का इनपुट मिलने के तुरंत बाद संवेदनशील जगहों पर फोर्स बढ़ा दिया। वहीं, सरोजिनी नगर मार्केट में कई घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। दिल्ली के कुछ और मार्केट में भी इसी तरह के सर्च ऑपरेशन की खबर है। बताया जा रहा है कि धमकी भरे मेल करने वाला शख्स तहरीक-ए-तालिबान इंडिया संगठन से जुड़ा है। वहीं, UP पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि धमकी भले ही दिल्ली के लिए मिली हो, लेकिन हमने UP में भी अलर्ट रहने के लिए कहा है।
Deewan Singh
Editor