नई दिल्ली। राजस्थान के उदयपुर में तालिबानी तरीके से मारे गए टेलर कन्हैयालाल का आज भारी फोर्स की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया। कर्फ्यू के बावजूद भारी संख्या में लोग उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान लोगों के जुबान पर एक ही बात थी कि हत्यारों को फांसी की सजा होनी चाहिए। लोगों ने हत्यारों को फांसी दो, फांसी दो के नारे भी लगाए। वहीं घटना से लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी रोष देखने को मिल रहा है। बता दें कि इस हत्याकाण्ड के बाद कल कई जगहों पर तनाव की स्थिति पैदा हो गयी थी, जिसके चलते प्रशासनिक अमला अलर्ट हो गया और पूरे राजस्थान में इंटरनेट सेवा बंद करते हुए एक महीने के लिए धारा-144 लागू कर दी गई।
वहीं इससे पहले आज सुबह कन्हैयाल के शव का पोस्टमार्टम किया गया। सूत्रों की मानें तो रिपोर्ट में बताया गया है कि कन्हैयालाल के शरीर पर घाव के 26 निशान मिले हैं। 8 से 10 घाव केवल गर्दन पर ही थे। पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कन्हैया का गला रेत कर अलग किया गया था।
उधर पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपियों गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार को राजसमंद से अरेस्ट किया। इनके अलावा 3 अन्य लोगों को भी पुलिस ने पकड़ा है। दोनों हत्यारों के खिलाफ अनलॉफुल एक्टविटी (UAPA) एक्ट समेत आईपीसी की कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दोपहर में कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए आला अफसरों के साथ मीटिंग की। शाम को उन्होंने सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है। इसमें सभी दलों के नेता शामिल होंगे। इस मीटिंग में भी सीएम संभवत: कानून-व्यवस्था को लेकर ही बातचीत करेंगे।
Deewan Singh
Editor