महाराष्ट्र ATS की टीम ने लश्कर-ए-तैयबा का पुणे से एक संदिग्ध आतंकी को पकड़ा है। संदिग्ध आतंकी का नाम जुनेद बताया जा रहा है जिसपर लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े होने का अंदेशा जताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते ने LET में आतंकियों की भर्ती में भूमिका निभाने के आरोप में मंगलवार को पुणे से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संदिग्ध की पहचान पुणे निवासी जुनेद के रूप में हुई है, जो सोशल मीडिया के जरिए लश्कर के आतंकी नेटवर्क से जुड़ा था। उन्होंने कहा कि जुनेद को एटीएस अधिकारियों ने आतंकी गतिविधियों के लिए वित्तपोषण के सिलसिले में गिरफ्तार किया। जांच में पता चला है कि जुनेद देश के विभिन्न इलाकों में 10 से ज्यादा लोगों को लश्कर के लिए रिक्रूट कर चुका है। इनमें से कुछ के कश्मीर में छिपे होने का शक है। बताया जा रहा है कि जुनेद देश के दूसरे राज्यों से लोगों से ऑनलाइन जुड़कर उनका ब्रेनवाश करता और फिर आतंक के लिए प्रेरित करता था। इसके लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लेता था। वह अब तक महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश , झारखंड से लोगों को रिक्रूट कर चुका है। जुनेद कश्मीर में बैठे लश्कर के आकाओं के सीधे संपर्क में था। ATS ने इस मामले में लश्कर के तीन आतंकियों को भी आरोपी बनाया है। ATS का दावा है कि जुनेद द्वारा रिक्रूट कुछ लोग कश्मीर में पुलिस मुठभेड़ में मारे भी गए हैं। खुफिया एजेंसियों से बचने के लिए जुनेद अकोला छोड़ पुणे रहने आ गया था लेकिन आखिरकार महाराष्ट्र एटीएस के हत्थे चढ़ ही गया।
Deewan Singh
Editor