नई दिल्ली। तमिलनाडु से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एसपीओ सुरक्षा के बावजूद भाजपा नेता की दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी। घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आरोपियों की तलाश में अभियान छेड़ा हुआ है। उधर इस घटना के वहां की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। यहां चिंताद्रिपेट में बीजेपी नेता बालचंद्रन की तीन अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। बालचंद्र सेंट्रल चेन्नई में एससी/एसटी विंग के जिलाध्यक्ष थे। बताया गया है कि वारदात के समय बीजेपी नेता का सुरक्षाकर्मी चाय पीने गया था। उधर बीजेपी ने तमिलनाडु पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।
वहीं चेन्नई पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यह हत्या का मामला है। इसमें पिछली दुश्मनी के एंगल मिले हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना के बारे में बताया है। हमने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम बनाई है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस सख्त कदम उठा रही है। पुलिस हत्यारों को दबोचकर जल्द मामले का खुलासा करेगी।
Deewan Singh
Editor