केरल में हाल ही में SDPI के राज्य सचिव KS Shan की हत्या हो गयी थी। केरल पुलिस का कहना है की हत्या प्रतिशोध की वजह से ली गई थी।
क्या है मामला?
केरल पुलिस ने अपनी रिमांड रिपोर्ट Alappuzha के एक लोकल कोर्ट में सबमिट करी है। इसके मुताबिक पिछले साल फरवरी में एसडीपीआई कार्यकर्ताओं ने आरएसएस यानी कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संगठन के एक सदस्य नंदू कृष्ण की हत्या कर दी थी। इसी का बदला लेते हुए RSS कार्यकर्ताओं ने SDPI राज्य सचिव केएस शान की हत्या कर डाली। रिपोर्ट में यह लिखा है की आर एस एस कार्यकर्ताओं ने उस गैंग का भी सहयोग किया जिसका हत्या में हाथ था।
बता दें कि जिस दिन SDPI नेता की हत्या हुई थी उसी दिन सुबह आर एस एस राज्य नेता को भी मार दिया गया था, एसएस कार्यकर्ताओं के मुताबिक इसमें एसडीपीआई का हाथ था।