पंजाब में एक बार फिर सिख धर्म के साथ बेअदबी का एक मामला सामने आया है। रविवार को सोशल मीडिया में एक वायरल वीडियो फैला जिस पर एक व्यक्ति को बुरी तरीके से पीटा जा रहा है। खबरों के हिसाब से यह मामला कपूरथला का है जहां इस व्यक्ति ने निशान साहिब की बेअदबी कर दी।
कथित रूप से बेअदबी करने वाला व्यक्ति दिल्ली से आया हुआ था। लोगों ने उसे बुरी तरीके से पीटा और कहा कि इसे पुलिस को नहीं देंगे बल्कि खुद इसका फैसला करेंगे।
दूसरा दिन, दूसरी बेअदबी
बता दें कि शनिवार शाम को एक व्यक्ति ने स्वर्ण मंदिर के अंदर बेअदबी करने की कोशिश करी जिसके बाद बाहर से आए हुए लोगों ने उसे इतना पीटा की उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद से ही राज्य में एक असंतोष और गुस्से का माहौल फैल गया हालांकि सोशल मीडिया पर लोगों ने इस घटना के कड़ी निंदा करें और कहा की,’ जान से मार देना’ किसी भी दोषी के लिए सही सजा नहीं है और अगर भीड़ ही न्याय करेगी तो फिर न्यायालय का क्या काम?