लखनऊ. माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के गुरुवार को एक एनकाउंटर (Asad Ahmed Encounter) में मारे जाने के बाद उसे लेकर बड़े खुलासे हुए हैं. पुलिस ने अतीक के गैंग के पूरे प्लान को लेकर बड़ी जानकारी दी है. पुलिस ने बताया है कि कैसे ये गैंग हथियारों की स्मगलिंग को अंजाम देता था. यही नहीं ये सभी पुलिस को कमजोर समझने की भी गलतफहमी रखते थे. इस एनकाउंटर को अंजाम देते वाले यूपी पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स के एडीजी अमिताभ यश ने कहा कि 24 फरवरी की घटना को इनकी गैंग ने प्लानिंग के साथ अंजाम दिया था. इसके बाद से ही एसटीएफ की टीम लगातार ट्रैकिंग कर रही थी.
एडीजी ने बताया, हमसे गुड्डू मुस्लिम जैसे कुछ क्रिमिनल मिस हो गए थे. उन्होंने कहा, मेरठ में सब साथ थे वहां से अलग हुए लेकिन असद और गुलाम साथ साथ थे इनको हमने ट्रैक किया और मुठभेड़ में दोनों को मार गिराया गया. उन्होंने बताया कि इनको झांसी के पास ट्रैक किया गया. इन्होंने पुलिस पर फायरिंग की थी जवाबी हमले में ये दोनों मारे गए. इनके पास एडवांस वेपन मिले हैं विदेशी हथियार मिले हैं
एडीजी ने बताया, इनके कनेक्शन अन्य गैंग से तो हैं ही इसमें बिहार की गैंग और मुख़्तार की गैंग से भी तार जुड़े हुए हैं आपस में हथियार सप्लाई करते थे. उन्होंने कहा, इनको पंजाब से हथियारों की सप्लाई होती है और अक्रॉस बॉर्डर से ज्यादातर हथियार इनको सप्लाई किया जाता है. उन्होंने कहा कि छोटी छोटी जानकारी जुटाकर हमने इनको ट्रैक किया.
भेष बदलने में माहिर है गुड्डू बमबाज
अमिताभ यश ने बताया कि मेरठ में अतीक के बहनोई अखलाख के घर में गुड्डू मुस्लिम ने पैसे लिए थे. उसकी अखलाख ने मदद की थी वहां CCTV में ये रिकॉर्ड हुआ था. गुड्डू मुस्लिम को लेकर एडीजी ने बताया कि वह भेष बदलने में एक्सपर्ट है, उसके तौर तरीके थोड़े अलग हैं. उन्होंने बताया कि इस मिशन में बहुत मुश्किल से ये सफलता मिली है. अबु सलेम से लिंक से जुड़े सवाल पर एडीजी ने कहा अभी इसकी जानकारी नहीं है पर इससे इनकार भी नहीं किया जा सकता.
उन्होंने कहा, अतीक अहमद का काफिला वहीं झांसी से होकर निकलता था, ये झांसी में छिपे थे , तो कुछ इनका प्लान था, पूरी तरह से प्लान समझ तो नहीं पाए लेकिन इनके मारे जाने से सारे प्लान फेल हो गए. एडीजी ने कहा इस एनकाउंटर को शक की नजर से तो देखना ही नहीं चाहिये क्योंकि इनके पास खतरनाक हथियार थे, और इन्होंने कही भी सरेंडर करने की कोशिश नहीं की
उन्होंने कहा, हम इसके लिए तैयार थे, इनकी गैंग में जितने लोग थे उनकी पुलिस को कमजोर समझने की आदत है, लेकिन इस बार ये गलत साबित हो गये. उन्होंने बताया कि इनका नेपाल जाने का कोई प्लान नहीं था.