नई दिल्ली। मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला गैंगस्टर लारेंस अब दहशत में आ गया है। लॉरेंस को अब यह डर सता रहा है कि पंजाब पुलिस उसका एनकाउंटर कर सकती है और अब वह दिल्ली हाईकोर्ट की शरण में गया है। वहीं इससे पहले गैंगस्टर लारेंस ने एनआईए कोर्ट में भी पिटीशन दायर की थी, लेकिन एनआईए कोर्ट ने पिटीशन पर सुनवाई करने से यह कहते हुए इंकार कर दिया था कि यह लॉ एंड ऑर्डर का मामला है।
बता दें कि मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब के लोगों में खासा आक्रोश है और हर कोई हत्यारोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग कर रहा है। ऐसे में इस मामले की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर लारेंस को अपने एनकाउंटर का डर सता रहा है। आज उसने अपने वकीलों के जरिये दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। इस बीच पंजाब पुलिस अभी तक मूसेवाला के हत्यारों तक नहीं पहुंच पाई है। हालांकि इस मामले में उत्तराखण्ड के देहरादून, बठिंडा और जालंधर से 8 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें से एक व्यक्ति पर हत्यारों को हथियार और गाड़ियां उपलब्ध करवाने का शक है।
दिल्ली हाईकोर्ट में लगाई याचिका में गैंगस्टर लॉरेंस ने उसकी सिक्योरिटी पुख्ता करने और उसे दिल्ली की तिहाड़ जेल से बाहर नहीं भेजने के निर्देश जारी करने का आग्रह किया। अपने वकीलों के जरिये लगाई याचिका में लॉरेंस ने मांग की कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में उसकी कस्टडी पंजाब या किसी भी दूसरे राज्य की पुलिस को नहीं देने के निर्देश दिए जाएं, क्योंकि उसका फेक एनकाउंटर किया जा सकता है।