कानपुर देहात में अतिक्रमण हटाने के दौरान आग लगने से मां बेटी की जलकर मौत हो गई. इस मामले को लेकर अब जमकर राजनीति हो रही है.
प्रतिभावान कलेक्टर हैं #कानपुर देहात की @DMKanpurDehat नेहा जैन…जितनी लचक इस वीडियो में दिख रही है काश उतनी लचक माँ बेटी से मिलने के दौरान दिखाई होती तो, दोनों ज़िन्दा होतीं। प्रमिला ने मरने से पहले बोला है कि डीएम मैडम ने डाँट कर भगा दिया था और कप्तान ने भी।नाचिए लोकतंत्र है.. pic.twitter.com/zB0lLuLE6g
— Mamta Tripathi (@MamtaTripathi80) February 14, 2023
कानपुर देहात में अतिक्रमण हटाने के दौरान आग लगने से मां बेटी की जलकर मौत हो गई. इस मामले को लेकर अब जमकर राजनीति हो रही है. सरकार पर विपक्ष के लोग हमलावर हैं तो वहीं कानपुर देहात के प्रशासन के रवैये पर भी सवाल उठाये जा रहे हैं. एक तरफ जहां जलकर मां-बेटी की मौत हुई है, बवाल मचा है तो वहीं इसी बीच सोशल मीडिया पर कानपुर देहात की डीएम का डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है.