नई दिल्ली। हनुमान जन्मोत्सव के दौरान शोभायात्रा पर पथराव व आगजनी का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। हिंसा के मामलों पर अंकुश लगाने के मुख्य न्यायाधीश के हस्तक्षेप की मांग करने वाली एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है। उधर जहांगीरपुरी में हालात धीरे-धीरे सुधर रहे हैं, हांलाकि अभी इलाके में सुरक्षाबलों का पहरा है और दिल्ली पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उधर इस मामले में अबतक 21 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस ने ड्रोन और पैदल गश्त बढ़ा दी है। संवदेनशील इलाकों में छतों से सर्विलांस, निगरानी तेज कर दी और विभिन्न अमन समितियों के सदस्यों के साथ बैठक की। जामिया नगर, जामा मस्जिद, संगम विहार, चांदनी महल, जसोला, हौज कासी सहित तमाम जगहों पर ड्रोन और पैदल गश्त की जा रही है। साथ ही उत्तरी-पूर्वी दिल्ली मेंं भी गश्त बढ़ा दी गई है जहां 2020 में साम्प्रदायिक दंगे हुए थे। वहीं हिंसा की जांच अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के हवाले कर दी गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ साजिश रचने और हत्या के प्रयास करने जैसे आरोपों में मुकदमा दर्ज किया है। जांच के दौरान फायरिंग वाली जगह से गोली का खोखा बरामद हुआ है। पुलिस की 10 टीमें हिंसा की जांच कर रही हैं।
Deewan Singh
Editor