नई दिल्ली। बाहुबली मुख्तार अंसारी को कोर्ट ले जाने वाले फर्जी एंबुलेंस मामले में पुलिस ने मऊ अस्पताल की संचालिका डॉ. अलका राय को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार डॉ. अलका के साथ उनके साथी शेषनाथ राय को भी आज सुबह गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि डॉ. राय ने रविवार शाम को ही अपनी गिरफ्तारी की आशंका जता दी थी। उन्होंने मीडिया को दिए बयान में कहा था कि इतना सब कुछ होने के बावजूद उन्हें एंबुलेंस केस में फंसाया जा रहा है। जबकि उनका बाराबंकी से कोई नाता नहीं है। ना ही उनका कोई वहां हॉस्पिटल चलता है। ऐसे में उनके ऊपर कागजातों के आधार पर जो मुकदमा कराया गया है वह पूरी तरह से बेबुनियाद है। अलका ने कहा था कि वे लोग इससे परेशान हो चुके हैं और उनकी जिंदगी पटरी से उतर गई है। बता दें कि पंजाब में कोर्ट जाने के लिए मुख्तार अंसारी जिस एंबुलेंस का इस्तेमाल करता था, वह मऊ स्थित डॉ. अलका राय के अस्पताल से रजिस्टर्ड थी। उसका रजिस्ट्रेशन बाराबंकी एआरटीओ से कराया गया था। इसमें नियमों की अनदेखी की गई थी। मुख्तार अंसारी के अलावा इसमें डॉ. अलका राय और उनके भाई डॉ. शेषनाथ राय भी आरोपी बनाए गए।
Deewan Singh
Editor