दिल्ली। दिल्ली में एमसीडी चुनाव से पहले बीजेपी ने एक बार फिर एक स्टिंग वीडियो जारी कर आम आदमी पार्टी पर टिकट बेचने का आरोप लगाया है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा आप के नेताओं के जिस तरह से स्टिंग सामने आ रहे हैं, उससे यह साफ होता है कि पूरी आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार में डूबी है। BJP ने जो स्टिंग जारी किया, वह रोहिणी के वार्ड 55 डी से संबंधित है। संबित पात्रा के मुताबिक, कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं बिंदू ने ये पूरा स्टिंग किया है। संबित पात्रा ने वीडियो जारी कर बताया कि बिंदू से वार्ड 55 डी से पार्षद के टिकट के लिए 80 लाख रुपए मांगे गए थे। बिंदू से पूरा पैसा एक बार में देने के लिए कहा था। बिंदू पूरी घटना का स्टिंग कर रही थीं, उन्होंने कहा कि मैं टोकन के तौर पर पहले 21 लाख दे दूंगी। बाद में 40 लाख, फिर 20 लाख रुपए दे देंगे। लेकिन उनसे ये कह कर मना कर दिया गया कि पैसा पूरा देना होगा। क्योंकि विधानसभा से पहले ही 8 नेता पूरा पैसा दे चुके हैं।
फ़िलहाल, द डेली पोस्ट इस वीडियो की सच्चाई की पुष्टि नहीं करता।
केजरीवाल की शह पर आम आदमी पार्टी के नेता उगाही करने में लगे हुए हैं। #AAPStopFoolingDelhi pic.twitter.com/AxayUXnv9u
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) November 21, 2022