नई दिल्ली। साल 1993 को हुए मुंबई सीरियल ब्लास्ट मामले में गुजरात एटीएस को बड़ी सफलता मिली है। इस दौरान बम धमाके के चार फरार आंतकियों को एटीएस ने गिरफ्तार किया है। ये चारों आतंकी कुख्यात माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी बताए जाते हैं। आंतकियों के नाम अबु बकर, युसुफ भटका, शोएब बाबा, सैयद कुरैशी बताया जा रहा है। बता दें कि नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) इस मामले की जांच कर रही है। आतंकवाद निरोधक दस्ते की अहमदाबाद टीम इन आतंकियों को दबोचा है इससे पहले नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी मुंबई के दर्जनों ठिकानों पर छापामारी कर चुकी थी। गौरतलब है कि मुंबई बम धमाका प्रकरण वांटेड अपराधी एवं कुख्यात माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम वांछित है तथा केंद्र सरकार की ओर से समय-समय पर उसके खिलाफ कई तरह के कानूनी नोटिस भी जारी किया जा चुका है। गिरफ्तार किए गए चारों आतंकी दाऊद इब्राहिम के करीबी बताए जाते हैं यह लंबे समय से मुंबई समय देश के विभिन्न शहरों में दाऊद के कहने पर अपराधिक आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं। इनके आतंकी संगठनों के साथ संबंधों की भी आशंका है आतंकवाद निरोधक दस्ता इनसे कड़ी पूछताछ कर रहा है तथा इनके अंतरराष्ट्रीय संबंधों व आतंकी संगठनों के साथ उनकी मिलीभगत की जांच व पूछताछ चल रही है।
Deewan Singh
Editor