कानपुर हिंसा मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। सूत्रों की मानें तो हिंसा के मास्टरमाइंड हयात जफर की गिरफ्तारी हो चुकी है, हांलाकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बताया जाता है कि जफर की पत्नी ने दावा किया है कि जफर के सारे नंबर स्विच ऑफ हैं उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उधर जफर हयात की बहन ने कहा कि मेरे भाई को फर्जी फंसाया गया है वह निर्दोष है। वहीं इस मामले में पुलिस लगातार दबिशें देकर आरोपियों को चिन्हित करते हुए गिरफतारी कर रही है। बता दें कि इसकी जांच के लिए लखनऊ से एनकाउंटर स्पेशलिस्ट आईपीएस अजय पाल शर्मा को भेजा गया है। शुक्रवार रात अजय पाल कानपुर पहुंच कर अफसरों के साथ बैठक की। इलाके का भ्रमण करके पूरे मामले को समझा। देर रात तक उनकी मॉनिटरिंग में ही आरोपियों के खिलाफ एक ऑपरेशन देर रात में ही शुरू कर दिया।हिंसा मामले में अब तक 3 FIR दर्ज हो चुकी हैं। दो FIR पुलिस ने दर्ज की हैं। एक यतीमखाना के पास चंदेश्वर हाते में रहने वाले लोगों ने दर्ज करवाई है।
बता दें कि 3 जून को सुबह से ही बेकनगंज में असहज करने वाला सन्नाटा था। इलाके में ज्यादातर दुकानें मुस्लिम समुदाय के लोगों की थी। जो बंद रखी गई थीं, लेकिन यतीमखाना के पास के बाजार में कुछ हिंदू दुकानदारों ने दुकानें खोली थीं। दोपहर 1:45 बजे यतीमखाना के पास की मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की गई। 2.30 बजे के करीब नमाज के बाद लोग बाहर निकले और सीधे बाजार में खुली हुई दुकानों को जबर्दस्ती बंद कराने लगे। हिंदू दुकानदारों ने दुकाने बंद करने से मना किया, तो लोगों के बीच शामिल कुछ अराजक तत्वों ने सबसे पहले चंद्रेश के हाता में घुसकर पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद पूरे इलाके का माहौल बिगड़ गया। इसी बीच भीड़ में शामिल कुछ शरारती तत्वों ने तमंचों से फायर किए।
Deewan Singh
Editor