जम्मू-कश्मीर से आतंकियों के सफाए के लिए सेना का अभियान जारी है। आज एक बार फिर यहां आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलवामा के पाहू इलाके में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरते हुए अन्य आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं बताया जा रहा है कि दोनों ओर से गोलीबारी जारी है सुरक्षाबलों चौकसी के साथ आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। बता दें कि इससे पहले शनिवार की शाम दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो पाकिस्तानी दहशतगर्द समेत दो को मार गिराया है। तीन दिनों में घाटी में दो अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने छह आतंकियों का काम तमाम कर किया। मौके से दो एके-47, सात मैग्जीन, नौ ग्रेनेड बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि जिले के मीरहामा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया था। घेरा सख्त होते देख छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि, सुरक्षा बलों ने संयम बरतते हुए आतंकियों को समर्पण करने का मौका दिया। बार-बार अपील करने के बाद भी आतंक नहीं माने और उन्होंने फायरिंग जारी रखी। जवाबी कार्रवाई से एक के बाद एक कर दो आतंकी ढेर कर दिए गए।
Deewan Singh
Editor