घाटी में पिछले 24 घंटों के अंदर सुरक्षाबलों पर दूसरा आतंकी हमला होने की खबर सामने आई है। आतंकी हमला दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के हरपोरा बटागुंड इलाके में हुआ। हमले के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए आतंकियों की तलाश की जा रही है। हांलाकि हमलें में कोई भी हताहत नहीं हुआ है, फिलहाल सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि आतंकवादियों ने यहां अल्पसंख्यक गार्ड को निशाना बनाने का प्रयास किया। गनिमत यह रही कि सुरक्षागार्ड इस हमले में बाल-बाल बच गया। वहीं इस हमले के तुरंत बाद ही हमलावर आतंकी वहां से फरार हो गए। वहीं मौके पर पहुंचे एसओजी, सेना व सीआरपीएफ के जवानों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार आतंकवादियों ने जब गार्ड पर हमला किया तो वह काफी दूर था। आतंकवादियों का निशाना चूक गया। इसी बीच गार्ड भी गोली की आवाज सुनकर चौकस हो गया और उसने आतंकवादियों पर जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। गार्ड की फायरिंग के तुरंत बाद ही हमलावर वहां से फरार हो गए। इसी बीच गोलीबारी की आवाज सुन एसओजी, सेना और सीआरपीएफ का संयुक्त दल घटनास्थल पर पहुंच गया और उन्होंने आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है।
Deewan Singh
Editor