नई दिल्ली। शिक्षक भर्ती घोटाले में फंसे पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी से जुड़ी आठ कंपनियों के बैंक खाते आज फ्रीज कर दिए हैं। उधर 7वें दिन के पूछताछ में पार्थ ने घोटाले में खुलासा करते हुए कहा कि नेताओं के कहने पर नौकरियां दीं। उधर सूत्रों का कहना है कि इस मामले में ईडी अर्पिता और पार्थ को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है। बता दें कि अर्पिता के घर 28 जुलाई को छापेमारी के दौरान ED को करीब 28 करोड़ कैश मिले थे। उधर, TMC सांसद अभिषेक बनर्जी के घर के सामने प्रदर्शन कर रहे कैंडिडेट्स को पुलिस ने हटा दिया है। कैंडिडेट्स अभिषेक से मिलना चाहते थे। पुलिस उन्हें सुबह से हटने का कह रही थी। वो नहीं हटे तो बलपूर्वक हटाया गया।
उधर सूत्रों का कहना है कि अर्पिता के जिस फ्लैट से 22 करोड़ रुपए कैश मिले थे, उस सोसाइटी में पार्थ ने अलग-अलग नामों से एक पेंटहाउस और दो फ्लैट्स खरीद रखे हैं। छापेमारी के बाद सोसाइटी के ऐप से इन फ्लैट्स के बारे में जानकारी हटा दी गई है। उधर डायमंड सिटी और बीरभूम के करीब 15 ठिकानों पर ED छापेमारी की तैयारी में है। अब तक ED दो ने दो रेड में करीब 50 करोड़ रुपए कैश बरामद किए हैं। वहीं ED की पूछताछ में अर्पिता ने कबूल किया कि सारा पैसा पार्थ का है।
Deewan Singh
Editor