नई दिल्ली। ऑल्ट न्यूज के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उन्हें हाथरस की अदालत से एक बड़ा झटका लगा है, कोर्ट ने उन्हें पेशी के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जुबैर यहां साल 2018 में उसके खिलाफ दर्ज हुए दो मुकदमों में पेश होने के लिए अदालत पहुंचा था। इससे पहले आज जुबैर को भारी सुरक्षा बलों की मौजूदगी में हाथरस कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने 27 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मोहम्मद जुबैर के खिलाफ जिले के दो अलग.अलग थानों में मामले दर्ज हैं।
दरअसल मोहम्मद जुबैर की पुरदिलनगर में एक माह पूर्व हुए बवाल में संलिप्तता सामने आई है। इस संबंध में सिकंदराराऊ में मामला दर्ज किया गया था। इसके अलावा कोतवाली सदर में चार जुलाई को धार्मिक भावना भड़काने का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने सीतापुर जेल में बी.वारंट दाखिल किया है। जुबैर फिलहाल तिहाड़ जेल दिल्ली में है और इस प्रकरण की जांच एसआइटी कर रही है।
बता दें कि यूपी के सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर में भी उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं। राष्ट्र स्वाभिमान दल के संस्थापक हाथरस के दीपक शर्मा ने कोतवाली सदर में मोहम्मद जुबैर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें कहा था कि जुबैर इंटरनेट मीडिया पर देवी देवताओं के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करता रहता है। इतना ही नहीं, वह विवादित तस्वीरें बनाकर पोस्ट कर हिंदुओं की भावनाओं ठेस पहुंचाता है। इस मामले में पुलिस ने धारा 153ए, 295ए, 298 व 67 आइटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था।
Deewan Singh
Editor