मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने येलो अलर्ट घोषित किया या फिर कहें जीआरपी का लेवल वन अब राजधानी में लगाया गया है। यह फैसला तब लिया जब राजधानी में पॉजिटिविटी रेट, दो दिन से लगातार 0.5 प्रतिशत से अधिक रहा।
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस मैं बताया,” जल्दी एक आदेश जारी किया जाएगा जिसमें उन सभी बंदिशों और रोको का वर्णन होगा जो अब लगेंगी।”
बता दें कि येलो अलर्ट में नाइट कर्फ्यू स्कूल और कॉलेज का बंद होना, गैर-जरूरी दुकानों का हर दूसरे दिन बन्द रहना और मेट्रो तथा बसों में केवल आधी सीटें रहना जैसे कुछ कदमों का पालन होगा। ब्रीफिंग के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बात पर भी जोर दिया की डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि ज्यादातर कोविड के मामलों में लक्षण हल्के और एसिंप्टोमेटिक हैं।” कोबिट महामारी से निपटने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार अब पहले से ज्यादा तैयार है”, उन्होंने कहा।
बता दें कि दिल्ली में पहले से ही रात्रि कर्फ्यू लगा हुआ है।